सुल्तान ऑफ स्टेज मनीष पॉल हमेशा से ही बुद्धिमत्ता की भावना से ओत-प्रोत व्यक्ति रहे हैं। मनीष ने हमेशा अपने अभिनय , वन लाइनर और शानदार पंचों के साथ हमारे दिलों को चुराया है और इस लॉकडाउन के दौरान मनीष पॉल एक अद्भुत शॉर्ट फिल्म लेकर आए हैं जो आपको स्क्रीन पर बांधे रखता है । शॉर्ट फिल्म को पूरी बॉलीवुड बिरादरी से सराहना मिली और इतना ही नही बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी मनीष पॉल के इस बढ़िया काम की सराहना की है।
इस लॉकडाउन के दौरान मनीष ने तमाम ऐसे काम किये है जो वे करना चाहते थे । मनीष ने सिंगिंग से लेकर कूकिंग में सभी में हाथ आजमाया है । हालही में मनीष अपनी पत्नी के लिए ब्यूटीशियन भी बन गए और उनके आइब्रोज बनाये थे ।
आज मनीष ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है और पोस्ट के साथ अपने अलग अलग गेट अप में तस्वीरों को साझा किया है ।
यह पोस्ट साझा करते हुए मनीष अपने लिए काम तलाश रहे है , उन्होंने पोस्ट में अपना प्रोफाइल साझा करते हुए लिखा " नाम - मनीष पॉल , हाइट - ६ फ़ीट १/२ इंचेस।
कॉम्प्लिकेशन - फेयर ।
मैं एक एक्टर हु ,.... होस्ट भी हु ( आप पिचर्स ज़ूम करके देख सकते है) । लॉकडाउन खत्म होने के बाद में शूट करना चाहता हु , में सेट पर सही टाइम पर आऊंगा न्यूनतम प्रवेश के साथ । में पूरे 12 घंटे दूंगा ( 1 घंटा एक्स्ट्रा भी चलेगा )। में अपना खाना भी घर से ही लाऊंगा और मेरा स्टाफ भी घर से ही खाना लाएगा । वैनिटी में फ्रूट भी नही चाहिए और ना ही बिस्कुट hahahaha, प्लीज् फील फ्री कांटेक्ट करे , फ़िल्मों के लिए , वेब शो, वेब सीरीज , रियलिटी शो , होस्टिंग इतना ही नही मुंडन होस्ट करने के लिए भी आप कांटेक्ट कर सकते है । ,,, जय माता दी । लेटस बाउन्स बैक । (फील फ्री मेसज करे कॉलेब्रेशन के लिए )
सभी को पता होगा कि कुछ समय पहले अभिनेत्री नीना गुप्ता ने काम न मिलने को लेकर एक पोस्ट किया था " मैं मुंबई में रहती हूं और काम करती हूं मे एक अच्छी एक्टर हु कुछ अच्छे पार्ट्स प्ले करना चाहती हु ।
नीना गुप्ता के इस पोस्ट के बाद उन्हें फिर से बॉलीवुड में काम मिलना शुरू हुआ और उनकी बॉलीवुड में सेकंड इनिंग्स शुरू हुई ।
देखा जाए तो मनीष ने बड़े ही दिल से हल्के फुल्के अन्दाज में काम मांगा है , अब ये देखना होगा कि मनीष के इस पोस्ट को कितने निर्माता या निर्देशक गंभीरता से लेंगे या मजाक में । मनीष का यह पोस्ट सभी को बहुत पसंद आया है और मनीष के इस मस्ती भरे पोस्ट से सभी हंसे जा रहे है । मनीष फिलहाल फिल्पकार्ट का ऑनलाइन शो क्या बोलती पब्लिक होस्ट कर रहे है और सभी का मनोरंजन कर रहे है।
No comments:
Post a Comment