Monday, May 9, 2016

सोनम कपूर : 'मैं फैशन क्रिटिक्स की बातों पर ध्यान नहीं देती' :

कान फिल्म फेस्टीवल के दौरान पिछले साल अपने लुक को लेकर आलोचनाएं झेल चुकी एक्ट्रस सोनम कपूर का कहना है कि वह फैशन क्रिटिक्स की बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देतीं. अगले हफ्ते फिर से फेस्टीवल में शामिल होने के लिए सोनम पूरी तरह से तैयार हैं.
पिछले साल सोनम के एली सैब के पंख वाले गाउन की सोशल मीडिया में बड़ी आलोचना हुई थी.
सोनम ने कहा, ‘‘मैं हमेशा पॉज़िटिव चीज़ों पर ध्यान देती हूं. मैं अपने लुक को लेकर होने वाली आलोचनाओं पर ध्यान नहीं देती. मैं छठी बार कान जाने को लेकर बहुत खुश हूं, और उसके लिए एक्साइटेड भी हूं. मैं हमेशा ही कान के मंच पर जाने को लेकर उत्साहित रहती हूं.
‘नीरजा’ स्टार सोनम ने कहा कि उन्होंने अभी तक अपने कपड़े तय नहीं किए हैं, लेकिन वह अपने कपड़ों में ट्रेडिशनल पुट जरूर रखेंगी.

Sunday, May 8, 2016

Red Kurti


Embriodery Work


Happy Mothers Days


VIDEO जब लड़कियों के अंतर्वस्त्र लड़कों ने पहने, तो देखें क्या हुआ!

लड़कियों को यूं भी मासिक धर्म को लेकर हर महीने की दिक्कतों को झेलना होता है. लेकिन इसके साथ ही लड़कियों के अंतर्वस्त्र यानी ब्रा भी ऐसी चीज है जिसे पहनकर उन्हें काफी दिक्कतें आती हैं. लेकिन अगर वही ब्रा लड़के पहने तो उन्हें कैसा लगेगा?
आपको हैरानी होगी लेकिन एक ऐसा ही वीडियो बनाया गया है जिसमें लड़कों ने एक घंटे तर ब्रा पहनकर उससे होने वाली अपनी परेशानियों को बयां किया है. देखिए, ये दिलचस्प वीडियो. इस वीडियो को अब तक 8 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं.

Summer Party Wear Dressers






Cool Dress for Summer Wear in 2016





Summer Fashion : Jeans with t-shirt

Summer Fashion

Aishwarya Rai in Kool White Summer Dress

Aishwarya Rai
Aishwarya Rai

Aishwarya Rai
Aishwarya Rai